21. श्रृंगार रस का स्थायी भाव हैं?
(A) शोक
(B) उत्साह
(C) रति
(D) हास
उत्तर- (C)
22. वात्सल्य रस की सर्वप्रथम चर्चा किसने की?
(A) भरत
(B) मम्मट
(C) अभिनवगुप्त
(D) विश्वनाथ
उत्तर- (B)
23. 'विस्मय' कौन-सा भाव हैं?
(A) संचायी
(B) स्थायी
(C) विभाव
(D) अनुभाव
उत्तर- (B)
24. उत्साह स्थायी भाव जब विभाव, अनुभाव और संचारी भावों में परिपुष्ट होकर आस्वाद्य हो जाता है,
तब कौन-सा रस होता है?
(A) श्रृंगार रस
(B) रौद्र रस
(C) वीर रस
(D) करुण रस
उत्तर- (A)
25. ''मेरे तो गिरिधर गोपाल दुसरो न कोई।
जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई।''
उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा रस हैं?
(A) शान्त
(B) श्रृंगार
(C) करुण
(D) हास्य
उत्तर- (B)
26. ''शोभित कर नवनीत लिए
घुटरुनि चलत रेनु तन मण्डित मुख दधि लेप किए।''
उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा रस है?
(A) वात्सल्य
(B) करुण
(C) श्रृंगार
(D) शान्त
उत्तर- (A)
27. माधुर्य गुण का किस रस में प्रयोग होता हैं?
(A) शान्त
(B) श्रृंगार
(C) रौद्र
(D) भयानक
उत्तर- (B)
28. 'प्रिय पति व मेरा प्राण प्यारा कहाँ है?
दुःख जलनिधि-डूबी का सहारा कहाँ है?
इन पंक्तियों में कौन-सा स्थायी भाव है?
(A) विस्मय
(B) रति
(C) शोक
(D) क्रोध
उत्तर- (C)
29. रौद्र रस का स्थायी भाव है?
(A) भय
(B) घृणा
(C) क्रोध
(D) उत्साह
उत्तर- (D)
30. उधो मोहि ब्रज विसरत नाहीं।
हंससुता की सुन्दर कमरी और द्रुमन की छाँही।।
उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा रस हैं?
(A) श्रृंगार रस
(B) हास्य रस
(C) वीर रस
(D) करुण रस
उत्तर- (A)